ओ धरती तरसे - The Indic Lyrics Database

ओ धरती तरसे

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 2003

Song link

View in Roman

बाघ को जनम देनेवाला बाग़बान
परिवार को जनम देनेवाला पिता
दोनों ही अपने खून पसीने से
अपने पौधों को सींचते हैं
ना सिर्फ अपने पेड़ से उसके
साये से भी प्यार करते हैं
क्यों की उसे उम्मीद है एक रोज
जब वह जिंदगी से थक जायेगा
यही साया उसके काम आएगा

ओ धरती तरसे अम्बार
बरसे रुत आये रुत जाये हाय
हर मौसम की खुशबु
चुनके बाग़बान बाघ सजाये
बाघों के हर फूल को
अपना समझे बाग़बान
बाघों के हर फूल को
अपना समझे बाग़बान
हर घडी करे रखवाली पट्टी
पट्टी डाली डाली सींचे बाग़बान
बाघों के हर फूल को
अपना समझे बाग़बान
बाघों के हर फूल को
अपना समझे बाग़बान
हर घडी करे रखवाली पट्टी
पट्टी डाली डाली सींचे बाग़बान
बाग़बान रब है बाग़बान
बाग़बान रब है बाग़बान
बाग़बान रब है बाग़बान
बाग़बान रब है बाग़बान

ो मधुबन की बहार ले आये
मौसम रीते रीते
हाय मौसम रीते रीते
जनम जनम की तृष्णा बुझ गयी
बिरहा के क्षण बाईट हाय
बिरहा के क्षण बीते
फिर से सजाये भिखरे
अपने सपने बाग़बान
फिर से सजाये भिखरे
अपने सपने बाग़बान
बाग़बान रब है बाग़बान
बाग़बान रब है बाग़बान
बाग़बान रब है बाग़बान
बाग़बान रब है रब है बाग़बान

ो ऊंगली ठमके जिन बिरहँ
को हमने दिखायी राह
मत पिता की उनके मनन
 

में तनिक नहीं पर्वाह ो
अँसुअन भर नैनो से
इनको देखे बाग़बान
अँसुअन भर नैनो से
इनको देखे बाग़बान
बाग़बान रब है बाग़बान
बाग़बान रब है बाग़बान
बाग़बान रब है बाग़बान
बाग़बान रब है बाग़बान

ो किसने दुःख की अग्नि
डाली बंजर हो गए खेत
ो हरी भरी जीवन बगिया
से उड़ने लगी है रेट
क्या बोया था और क्या
कटा सोचे बाग़बान
क्या बोया था और क्या
कटा सोचे बाग़बान
बाग़बान रब है बाग़बान
बाग़बान रब है बाग़बान
बाग़बान रब है बाग़बान
बाग़बान रब है रब है बाग़बान
ो यही सोचके साँसे लिख
दी इन् फूलन के नाम
इनकी छनिया छनिया
बाईट उम्र्र की ढलती शाम
गुंचे हरदम ही
मुस्काये चाहे बाग़बान
गुंचे हरदम ही
मुस्काये चाहे बाग़बान
हर घडी करे रखवाली पट्टी
पट्टी डाली डाली सींचे बाग़बान
बाग़बान रब है बाग़बान
बाग़बान रब है रब है रब
है रब है रब है बाग़बान

वह सूरज है लायी जिसने
धुप आँगन आँगन में
क्यों है अकेलेपन का
अँधेरा आज उसी के दामन में
क्या चाहा था और क्या
पया सोचे बाग़बान
क्या चाहा था और क्या
पया सोचे बाग़बान
बाग़बान रब है बाग़बान
बाग़बान रब है बाग़बान
बाग़बान रब है बाग़बान
बाग़बान रब है बाग़बान
बाग़बान बाग़बान.