जब छाए मेरा जादुउ कोई बच्चे ना पाये - The Indic Lyrics Database

जब छाए मेरा जादुउ कोई बच्चे ना पाये

गीतकार - अमित खन्ना | गायक - आशा भोंसले | संगीत - राजेश रोशन | फ़िल्म - लूट मार | वर्ष - 1980

View in Roman

जब छाये मेरा जादू, कोई बच न पाये, हाय!फूलों की नमर्ई हूँ मैं
शोलों की गमर्ई हूँ मैं
तूफ़ानों की हलचल हूँ
हवाओं का आँचल हूँ मैं
जो ढूँढे हो, वो ही पाये
फिर भी हाथ न आये, हा!
जब छये ...कभी मैं ददर् जगाती हूँ
कभी मैं ज़ख़्म मिटाती हूँ
कभी मैं राज़ छुपाती हूँ
कभी ख़ुद राज़ बन जाती हूँ
दुल टूटे, हो, सौ छूटे
फिर भी तू पीछे आये, हा!
जब छाये ...मुझसे तुम टकराना न
आके यहाँ पछताना न
मेरा बदन पिघला सोना
जान भी जाये खबर हो न
ये मस्ती, नहीं सस्ती
दिलवाला ही बोली लगाये, हा!
जब छये ...