गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - सुरैया | संगीत - हुस्नलाल -भगतराम | फ़िल्म - NA | वर्ष - 1947
View in Romanआज कोई है आनेवाल
आज कोई है आनेवाल
हो आनेवाल
कौन
ये क्यूँ बतलाऊँ हो हो ये क्यूँ बतलाऊँ
आज कोई है आनेवाल
जीवन गा रे दिल ये पुकारे
पियापिया हो पियापिया
पियापिया हो पियापिया
जीवन गा रे दिल ये पुकारे
पियापिया हो पियापिया
सुधबुध हारे लाज के मारे
मोरा जिया हो मोरा जिया
हो कागा बोले
कागा बोले मेरे द्वार
मैं देखदेख मुस्काऊँ हो
आज कोई है आनेवाल
हो आनेवाल
कौन
ये क्यूँ बतलाऊँ हो हो ये क्यूँ बतलाऊँ
आज कोई है आनेवाल
ओ आज किसी की आस लगी है
मचल रहा है ख़ुशी से दिल
मचल रहा है ख़ुशी से दिल
मन मेरा डोले और ये बोले
पिया से मिल हो पिया से मिल
हो दुनिया नाचे
दुनिया नाचे संगसंग
मैं झूमझूम के गाऊँ हो
आज कोई है आनेवाल
हो आनेवाल
कौन
ये क्यूँ बतलाऊँ हो हो ये क्यूँ बतलाऊँ
आज कोई है आनेवाल