अरे छोटे और बड़े का इंसाफ कहां का हैं - The Indic Lyrics Database

अरे छोटे और बड़े का इंसाफ कहां का हैं

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - सहगान, किशोर कुमार | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - आशा: | वर्ष - 1957

View in Roman

को: अरे छोटे और बड़े का अब तो हुआ पुराना क़िस्सा
अरे दुनिया की जागीर है सबका एक बराबर हिस्साएक पड़ोसी रात को सोये और दूसरा रोये
तो इंसाफ़ कहाँ का है
ये इंसाफ़ कहाँ का है -२
अरे कहो अगर इंसान किसी की राह में काँटे बोये
को: तो इंसाफ़ कहाँ का है
ये इंसाफ़ कहाँ का है -२कि: बनाया मालिक ने सबके लिये है चाँद सितारों को
तो फिर क्या हक़ है
तो फिर क्या हक़ है बंदे को करे तक़सीम बहारों को
को: करे तक़सीम बहारों को
कि: जग के बाग़ बग़ीचे पर जब एक का क़ब्ज़ा होये
को: तो इंसाफ़ कहाँ का है
ये इंसाफ़ कहाँ का है -२कि: बना है शाह ख़ज़ाने का ये है इंसान की नादानी
बताओ कितना खा लेगा
बताओ कितना खा लेगा ये दाना और हवा पानी
को: ये दाना और हवा पानी
कि: अरे पैसे जैसी चीज़ की ख़ातिर कोई शराफ़त खोयेको: तो इंसाफ़ कहाँ का है
ये इंसाफ़ कहाँ का है -२कि: सभी एक डाल के पँछी है सभी का एक ठिकाना है
लगाओ एक साथ
लगाओ एक साथ नारा कि ये जनता का ज़माना है
को: ये जनता का ज़माना है
कि: कोई किसी का बीज चुरा कर अपनी खेती बोयेको: तो इंसाफ़ कहाँ का है
ये इंसाफ़ कहाँ का है -२
एक पड़ोसी रात को सोये और दूसरा रोये
तो इंसाफ़ कहाँ का है
ये इंसाफ़ कहाँ का है -२