हमें तुमको देखा तुमने हमको देखा ऐसे - The Indic Lyrics Database

हमें तुमको देखा तुमने हमको देखा ऐसे

गीतकार - गुलशन बावरा | गायक - सहगान, शैलेंद्र सिंह | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - खेल खेल में | वर्ष - 1975

View in Roman

हुं
हमने तुमको देखा तुमने हमको देखा ऐसे -२
अरे हमने तुमको देखा तुमने हमको देखा ऐसे
हम-तुम सनम सातों जनम मिलते रहे हों जैसे
हो हमने तुमको देखा तुमने हमको देखा ऐसे
हम-तुम सनम सातों जनम मिलते रहे हों जैसेआँखों का रह-रह के मिलना मिल के झुक जाना
कर देती हैं यही अदायें दिल को दीवाना
आँखों का रह-रह के मिलना मिल के झुक जाना
हो कर देती हैं यही अदायें दिल को दीवाना
हुआ यूँ सामना, पड़ा दिल थामना
हो हुआ यूँ सामना, पड़ा दिल थामनाहो हमने तुमको देखा तुमने हमको देखा ऐसे
हम-तुम सनम सातों जनम मिलते रहे हों जैसे -२बसते-बसते बस जायेगी इस दिल की बस्ती
तब ही जीवन में आयेगी प्यार भरी मस्ती
बसते-बसते बस जायेगी इस दिल की बस्ती
हाय तब ही जीवन में आयेगी प्यार भरी मस्ती
हमारी दास्ताँ कहेगा ये जहाँ
हो हमारी दास्ताँ कहेगा ये जहाँओ हमने तुमको देखा तुमने हमको देखा ऐसे
हम-तुम सनम सातों जनम मिलते रहे हों जैसे
हो हमने तुमको देखा तुमने हमको देखा ऐसे
हम-तुम सनम ला ला
come onको: ला ला
श: yeah
को: ला ला