कोई बता दे दिल है जहाँ - The Indic Lyrics Database

कोई बता दे दिल है जहाँ

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर | संगीत - चित्रगुप्त | फ़िल्म - मैं चुप रहूंगी | वर्ष - 1962

View in Roman

लता : कोई बता दे दिल है जहाँ
क्यों होता है दर्द वहाँ
रफ़ी : तीर चला के ये तो न पूछो
दिल है कहाँ और दर्द कहाँलता : जाने रात को आँखों से
नींद कहाँ उड़ जाती है
रफ़ी : अपने घर में ग़ैर को पा कर
बेचारी मुड़ जाती हैरफ़ी : जब हो ख़लिश सी पहलू में
समझो प्यार ने काम किया
लता : ऐसे प्यार को क्या कहिये
के जिसने बे-आराम कियालता : दिल पे ऐसी क्या गुज़री
घड़ी घड़ी ये घबराये
रफ़ी : मैं तो किसी का हो बैठा
बार बार ये समझाये