बहना ने भाई की कलाई से - The Indic Lyrics Database

बहना ने भाई की कलाई से

गीतकार - इन्दीवर | गायक - सुमन कल्याणपुर | संगीत - शंकर जयकिशन | फ़िल्म - रेशम की डोरी | वर्ष - 1974

View in Roman

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से संसार बाँधा है
रेशम की डोरी से संसार बांधा है
सुंदरता में जो कन्हैया है
ममता में यशोदा मैय्या है
वो और नहीं दूजा कोई
वो ते मेरा राजा भैय्या है
मेरा फूल है तू, तलवार है तू
मेरी लाज का पहरेदार है तू
मैं अकेली कहाँ इस दुनिया में
मेरा सारा संसार है तू
हमें दूर भले किस्मत कर दे
अपने मन से न जुदा करना
सावन के पावन दिन भैय्या
बहना को याद किया करना
राखी के तार में लिपटी दुआ
टालेगी हमेशा बला तेरी
तू कहीं भी रहे मैं कहीं भी रहूँ
तेरे साथ रहेगी दुआ मेरी