मेरे रूठे हुए बलमा - The Indic Lyrics Database

मेरे रूठे हुए बलमा

गीतकार - केदार शर्मा | गायक - राजकुमारी | संगीत - रोशन | फ़िल्म - बावरे नैन | वर्ष - 1950

View in Roman

मेरे रूठे हुए बलमा
अजी रूठे हुए चन्दा
चलो अब मान भी जाओ
हमारे पास तो आओ
मेरी गुस्ताख नज़रें झुक गयी
अब तो तरस खाओ
चलो अब मान भी जाओ
हमारे पास तो आओ
जवानि में जवाँ नज़रों से नज़रें लड़ ही जाती हैं
मैं समजहा लूँगी नज़रों को तुम अपने दिल को समझाओ
चलो अब मान भी जाओ हमारे पास तो आओ
तुम्हारे रेशमी होंठों से जो निकला है वो सच है
जोइ मैं नीची नज़र से कह गयी वो भी समझ जाओ
चलो अब मान भी जाओ हमारे पास तो आओ
जो ऐसे मुँह बनाओ और भी लगते हो तुम प्यारे
नयी दुल्हन सजे हो तुम तो लो घूँघट में शरमाओ
चलो अब मान भी जाओ हमारे पास तो आओ