गीतकार - रवींद्र जैन | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - रवींद्र जैन | फ़िल्म - हीना | वर्ष - 1991
View in Romanबेदर्दी तेरे प्यार ने दीवाना कर दिया
मुझे दीवाना कर दिया
कहीं भी लागे ना जिया
अपनी ख़बर है ना दिल का पता
कुछ मुझे याद नहीं तेरे सिवा
देखूँ जिधर तूही नज़र आए दिलरुबा
दुनिया के हर खयाल से बेगाना कर दिया
हो गई यूँ तेरी प्यार में सनम
कहीं रखती हूँ कहीं पड़े है क़दम
नई ख़ुशी तड़प नई तेरा है करम
मुझको मेरी ही राह से अंजाना कर दिया