आई दिवाली दीपों वाली गायें सखियाँ गायें सखियाँ - The Indic Lyrics Database

आई दिवाली दीपों वाली गायें सखियाँ गायें सखियाँ

गीतकार - स्वामी रामानंदी | गायक - खुर्शीद, सहगान | संगीत - राम गांगुली | फ़िल्म - महाराणा प्रताप | वर्ष - 1946

View in Roman

आई है तू तो कैसे दिल

आई है तू तो कैसे दिल

अपना दिखाऊँ मैं

आँखों को तेरे वास्ते

क्यूँ कर बिछाऊँ मैं

भेजी जो तेरे पाँव के

नीचे है ये ज़मीं

आँ

भेजी जो तेरे पाँव के

नीचे है ये ज़मीं

जलवों को इसके कैसे

हलकना सिखाऊँ मैं

आँखों के पास अश्क़ों की

पूँजी भी अब नहीं

किस तरह अपने ख़ून को

आँसू बनाऊँ मैं

मिल जायें गर स्वर्ग की

फुलवारियों की फूल

हो

तेरे गले की नाप से

माला बनाऊँ मैं