दीवानों से ये मत पुछो - The Indic Lyrics Database

दीवानों से ये मत पुछो

गीतकार - कमर जलालाबादी | गायक - मुकेश | संगीत - कल्याणजी, आनंदजी | फ़िल्म - उपकार | वर्ष - 1967

View in Roman

दीवानों से ये मत पूछो दीवानों पे क्या गुज़री है
हाँ उनके दिलों से ये पूछो, अरमानों पे क्या गुज़री है
दीवानों से ये मत पूछो ...औरों को पिलाते रहते हैं
और ख़ुद प्यासे रह जाते हैं
ये पीने वाले क्या जाने
पैमानों पे क्या गुज़री है
दीवानों से ये मत पूछो ...मालिक ने बनाया इनसाँ को
इनसान मुहब्बत कर बैठा
वो ऊपर बैठा क्या जाने
इनसानों पे क्या गुज़री है
दीवानों से ये मत पूछो ...