साथी बनेगा साथ - The Indic Lyrics Database

साथी बनेगा साथ

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - आशा भोसले, मोहॅमेड रफ़ी | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - आधा दिन आधी रात | वर्ष - 1977

Song link

View in Roman

साथी बनेगा साथ अपने चलेगा
जो रहे न रहे वह
होठों पे उसका नाम रहेगा
साथी बनेगा साथ अपने चलेगा
जो रहे न रहे वह
होठों पे उसका नाम रहेगा
नाम रहे न रहे काम रहेगा
नाम रहे न रहे काम रहेगा

साथी बनेगा साथ अपने चलेगा
जो रहे न रहे वह
होठों पे उसका नाम रहेगा
साथी बनेगा साथ अपने चलेगा जो

जिसकी नजर रास्ता ढूंढती है
मंजिल उसी के कदम चूमती है
ो जिसकी नजर रास्ता ढूंढती है
मंजिल उसी के कदम चूमती है
हिम्मत न हारो चलो मेरे यारो
हिम्मत न हारो चलो मेरे यारो
रही बनेगा रह अपने चलेगा
जो रहे न रहे वह
होठों पे उसका नाम रहेगा
साथी बनेगा साथ अपने चलेगा जो

महनत को साडी पड़ी है उमरिया
महनत को साडी पड़ी है उमरिया
दो मिटटी बाते करो अब सांवरिया
अब काम छोडो सुनो दिल न तोड़ो
प्रेमी बनेगा प्रेम हमसे करेगा
जो रहे न रहे वह
होठों पे उसका नाम रहेगा
साथी बनेगा साथ अपने चलेगा जो

मिट जाएँगी जिंदगी की बाहरी
रह जायेगी काम की यादगारे
मिट जाएँगी जिंदगी की बाहरी
रह जायेगी काम की यादगारे
कांटे हटाओ यहाँ गुल खिला
कांटे हटाओ यहाँ गुल खिला
माली बनेगा फूल कलिये खिलायेगा
जो रहे न रहे वह
होठों पे उसका नाम रहेगा
साथी बनेगा साथ अपने चलेगा
जो रहे न रहे वह
होठों पे उसका नाम रहेगा
साथी बनेगा साथ अपने चलेगा
जो रहे न रहे वह
होठों पे उसका नाम रहेगा
साथी बनेगा साथ अपने चलेगा जो.