मैं लंडन छोड़ के - The Indic Lyrics Database

मैं लंडन छोड़ के

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - किशोरे कुमार | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - आधा दिन आधी रात | वर्ष - 1977

Song link

View in Roman

बहार जा के मैंने
फैशन देखे ऐसे ऐसे
कैसे कसी
अरे बालो का काट भी एक जैसा
और कपडे भी एक जैसे
अरे लड़का है या लड़की है
कोई पहचाने कैसे
अरे पगड़ी बैंड के मैं गया था
पगड़ी बैंड के मैं गया था
चुन्नरी ोध के आ गया
मैं लंदन छोड़ के आ गया
आ गया मैं लंदन
छोड़ के आ गया
मैं लंदन छोड़ के आ गया
आ गया मैं लंदन
छोड़ के आ गया

मैंने लंदन जा के बब्ली
पैसा बहुत कमाया
मैंने लंदन जा के बब्ली
पैसा बहुत कमाया
मोटर ले ली सोफरे रखा
बंगला नया बनाया
खली बंगले में रहने से
लेकिन मजा न आया
खली बंगले में रहने से
लेकिन मजा न आया
तेरी याद जो आई तो मैं
तेरी याद जो आई तो
तेरी याद जो आई तो मैं
वापिस दौड के आ गया
मैं लंदन छोड़ के आ गया
आ गया मैं लंदन
छोड़ के आ गया
आ गया मैं लंदन
छोड़ के आ गया

गोरी ममे लिप्सटिक पाउडर
न कजल न बिन्दिया
गोरी ममे लिप्सटिक पाउडर
न कजल न बिन्दिया
ये रंग रूप कहा जो लुटे
एक नजर में निंदिया
मेड इन फॉरेन से अच्छा है
कुछ भी मेड इन इंडिया
मेड इन फॉरेन से अच्छा है
कुछ भी मेड इन इंडिया
मेरे पास थी जितनी चीज़ें
मेरे पास थी जितनी चीज़ें
मेरे पास थी जितनी चीज़ें
मई साडी छोड़ के आ गया
मैं लंदन छोड़ के आ गया
आ गया मैं लंदन
छोड़ के आ गया
आ गया मैं लंदन
छोड़ के आ गया

बबली तुम गाओ लला लाला
अरे आप लोग भी जाओ भाई
ला लला ला लला ला ला

मुष्किल से रहता है
वहा पर साथ कोई जोड़ा
अरे मुष्किल से रहता है
साथ वहां पर कोई जोड़ा
सबका है दस्तूर की
इसको पकड़ा उसको छोड़ा
लंदन की एक मैडम ने जब
लंदन की एक मैडम ने जब
मेरे दिल को तोडा
तेरे प्यार के टूटे दिल के
तेरे प्यार के टूटे दिल के
टुकड़े जोड़ के आ गया
मैं लंदन छोड़ के आ गया
आ गया मैं लंदन
छोड़ के आ गया
आ गया मैं लंदन
छोड़ के आ गया.