छलाका छलाका रे ओ कलसी का पानी दम दम दुमक्क - The Indic Lyrics Database

छलाका छलाका रे ओ कलसी का पानी दम दम दुमक्क

गीतकार - गुलजार | गायक - ऋचा शर्मा, वैशाली, महालक्ष्मी, शोमा | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - साथिया | वर्ष - 2002

View in Roman

छलका-छलका रे ओ कलसी का पानीछलका-छलका रे ओ आँख ना मानीमैया बोले जाना नहींभैया को भी माना नहींबाबुल बोले बस एक दिन कल का छलकागुड्डा बोले जाना नहींगुड्डी बोले जाना नहींसखी बोले बस एक दिन कल का छलकाभोले-भोले पैरों से चली चली रेबाबू तेरी छोटी थी गली ई ईबीते मेरे पीछे रह गयेपाखीयों के नीचे रह गयेगैया मेरी प्यासी रह गई रह गई रह गई रह गई रह गईतुलसी वाली वादी रह गई रह गईचूल्हा मैं जलाती रह गईकागा बोले जाना नहींजोगी बोले जाना नहींकर आ बोले एक दिन और कल का छलकाबाबुल आ छोड़ा तेरा अंगनारा हांअंगनारा अंगनारा हा छोदा तेरा अंगनारा -३
छोदा तेरा अंगनारा
अब की जो घर आयेगी आयेगीहीरे वाला छल्ला लायेगीआ आ
गोदी में खिलायें सखियाँगोदी में खिलायें सखियां सखियां
नन्हा-मुन्ना लल्ला लइयोअब के जो सावन आयेग अब के अब के अब के अब केदोओसरी बिदाई डोलेगी डोलेगीपिया की जुदाई डोलेगी