एक बार सिर्फ़ एक बार - The Indic Lyrics Database

एक बार सिर्फ़ एक बार

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - आशा भोसले | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - आधा दिन आधी रात | वर्ष - 1977

Song link

View in Roman

एक बार
एक बार तू जो मुस्कुरा दे
एक बार
एक बार तू जो मुस्कुरा दे
सौ जनम की प्यास तू मिटा दे
कब से कर रही हू इंतजार इंतजार
एक बार
एक बार तू जो मुस्कुरा दे
तू जो मुस्कुरा दे
तू जो मुस्कुरा दे

तेरे दीन जगमगाऊँगी
तेरा घर तेरी गलियां सजवानगी
तेरे दीन जगमगाऊँगी
तेरा घर तेरी गलियां सजवानगी
डीप अपने प्यार के जलाऊँगी
फूल रंग रूप के खिलाउंगी
देखो मुझपे करके ऐतबार
ऐतबार ऐतबार
एक बार
एक बार तू जो मुस्कुरा दे
तू जो मुस्कुरा दे
तू जो मुस्कुरा दे

प्यार कोई प्यार की कसम तो नहीं
बेखबर है हम बेवफा तो नहीं
प्यार कोई प्यार की कसम तो नहीं
बेखबर है हम बेवफा तो नहीं
तेरी बेरुखी भी यार
कुछ कम नहीं
उम्र बार जुड़े रहे तो घूम नहीं
काश एक रात
एक बार
एक बार तू जो मुस्कुरा दे
तू जो मुस्कुरा दे
तू जो मुस्कुरा दे

तेरे साथ मैं मुस्कुराऊँगी
पास आके दूर चली जाउंगी
तेरे साथ मैं मुस्कुराऊँगी
पास आके दूर चली जाउंगी
फिर तुझे कभी नहीं सताऊँगी
इस ख़ुशी मैं तो मर ही जाऊंगी
मेरे नाम ले के तू पुकार
तू पुकार तू पुकार
एक बार
एक बार तू जो मुस्कुरा दे
तू जो मुस्कुरा दे
तू जो मुस्कुरा दे.