बावरा मन राह ताके तरसे रे - The Indic Lyrics Database

बावरा मन राह ताके तरसे रे

गीतकार - Nil | गायक - Nil | संगीत - Nil | फ़िल्म - जॉली एल एल बी २ | वर्ष - 2017

View in Roman

बावरा मन राह ताके तरसे रे
नैना भी मल्हार बनके बरसे रे
आधे से अधूरे से बिन तेरे हमे
फीका लगे है मुझको सारा जहां
ये कैसी ख़ुशी है, जो मोम सी है
आँखों के रस्ते हँसके पिघलने लगी
मन्नत के धागे ऐसे हैं बाँधे
टूटे ना रिश्ता जुड़के तुझसे कभी
सौ बलाएँ ले गया तू सर से रे
मैं कागज की कश्ती तू बारिश का पानी
ऐसा है तुझसे अब ये रिश्ता मेरा
तू है तो मैं हूँ,, तू आए तो बहलूँ
आधी है दुनिया मेरी तेरे बिना
जी उठी सौ बार तुझपे मरके रे