बता दूँ क्या लाना - The Indic Lyrics Database

बता दूँ क्या लाना

गीतकार - मजरूह सुल्तानपुरी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - पत्थर के सनम | वर्ष - 1967

View in Roman

बता दूँ क्या लाना
तुम लौट के आ जाना
ये छोटा सा नज़राना
पिया, याद रखोगे के भूल जाओगे
सजते हैं जो तन पे हमारे
वो हैं पिया नैन तुम्हारे
है लट जो माथे पे आई सी
चूड़ी है मेरी कलाई की
पलट के जब आना
ये लट, ये नज़र लाना
ये छोटा सा नज़राना
पिया, याद रखोगे के भूल जाओगे
चाहत से ये माँग भरूँगी
बिंदिया का मैं चाह करूँगी
माथे पे लागे सुहानी सी
होंठों की तेरे निशानी सी
बलमवा जब आना
बिंदिया तुम्ही बन जाना
ये छोटा सा नज़राना
पिया, याद रखोगे के भूल जाओगे
आँखों में चाँद बनके उभरना
देखो बलम देर ना करना
रहता है दिल में तुम्हारा दिल
डरता है फिर भी हमारा दिल
बहुत ना तरसाना
तुम लौट के आ जाना
ये छोटा सा नज़राना
पिया, याद रखोगे के भूल जाओगे