ये रंगीं महफिल गुलाबी गुलाबी - The Indic Lyrics Database

ये रंगीं महफिल गुलाबी गुलाबी

गीतकार - भरत व्यास | गायक - मुकेश | संगीत - सतीश भाटिया | फ़िल्म - बूंद जो बन गई मोती | वर्ष - 1967

View in Roman

ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
ा हां हां

ये रंगीन महफ़िल गुलाबी-गुलाबी
मेरे दिल का आलम शराबी-शराबी
ये रंगीन महफ़िल गुलाबी-गुलाबी
मेरे दिल का आलम शराबी-शराबी
ये रंगीन महफ़िल

नज़र से नज़र की मुलाक़ात देखि
अदाओं के तीरों की बरसात देखि
हो बहुत देखे हमने दिल देने वाले
मगर तुझमें ज़ालिम नयी बात देखि

देख कर उम्र भर की ख़ुशी मिल गयी
ये रंगीन महफ़िल गुलाबी-गुलाबी
मेरे दिल का आलम शराबी-शराबी
ये रंगीन महफ़िल

किसी से कभी प्यार कर के तो देखो
किसी हुस्न वाले पे मर के तो देखो
हो तूफ़ान के दामन में लाखों किनारे
ये शोलों का दरिया गुज़ार के तो देखो
इक नयी बेख़ुदी इक नयी रौशनी मिल गयी
ये रंगीन महफ़िल गुलाबी-गुलाबी
मेरे दिल का आलम शराबी-शराबी
ये रंगीन महफ़िल.