छोटा सा संसार हमारा छोटा सा संसारी - The Indic Lyrics Database

छोटा सा संसार हमारा छोटा सा संसारी

गीतकार - कमर जलालाबादी, बेहज़ाद लखनऊ | गायक - शांता आप्टे | संगीत - गुलाम हैदर | फ़िल्म - जमींदार | वर्ष - 1942

View in Roman

छोटा सा सन्सार हमारा
छोटा सा सन्सार
हाँ
छोटा सा सन्सार हमारा
छोटा सा सन्सार( हाँ
सुन्दर नगरी गाता गाँव
ठण्डी-ठण्डीइ
ठण्डी-ठण्डीइ नीम की छाँव ) -२( हैं बैल साँवरे सुन्दर छपनार
खट-खट खट-खट खट-खट चलता ) -२
सादा-सादा प्यारा-प्यारा
छोटा सा सन्सार हमारा
छोटा सा सन्सारवो देखो खेतों की हरियाली -२
पत्ते नाचें झूमें डाली-डाली
( रहट चले और चक्कर खाये
छल-छल-छल पानी आये ) -२
बहती है है अन्न की धारा
छोटा सा सन्सार हमारा
छोटा सा सन्सारदेखो-देखो बैल चलें
हूँ
गाड़ी से भी तेज़ चलें
हो ओ ओ ओ चूम दिया की लहर चले -२
( और भी इसको तेज़ चलाऊँ
खिल-खिल-खिल हँसती जाऊँ ) -२
और काँपे ए शहरी बेचारा
( छोटा सा सन्सार हमारा
छोटा सा सन्सार ) -२