गीतकार - अनवर सागर | गायक - कुमार सानू | संगीत - अनु मलिक | फ़िल्म - आ गले लग जा | वर्ष - 1994
View in Romanयाद तेरी आती है
याद तेरी आती है
मौसम आये
मौसम आये
तू क्यों नहीं आती है
तुझे भुला नहीं
इक बार नहीं सौ बार किया
याद तेरी आती है
आके मुझको बतला दे
आखिर क्या मज़बूरी है
तेरे मेरे बीच में
किस लिए यह दुरी है
लेकर तेरा नाम संयम
कर दूंगा बदनाम सनम
ृ जहां भी जायेगी
बेवफा कहलायेगी
आजा मेरी जिंदगी
मौसम आये
मौसम आये
तू क्यों नहीं आती है
तुझे भुला नहीं
इक बार नहीं सौ बार किया
याद तेरी आती है
बिन तेरे सूनी सूनी लगती है यह जिंदगी
ो अपने साथ ले गयी तू मेरी हर ख़ुशी
देख मेरी जानेमन मेरा यह दीवानापन
हद से गुजर जाएगा
आज मुझे मालुम हुवा
मौसम आये
मौसम आये
तू क्यों नहीं आती है
तुझे भुला नहीं
इक बार नहीं सौ बार किया
याद तेरी आती है
याद तेरी आती है