खाली है तेरे बिना दोनों अँखियाँ, तुम गए कहाँ? - The Indic Lyrics Database

खाली है तेरे बिना दोनों अँखियाँ, तुम गए कहाँ?

गीतकार - गुलजार | गायक - बेला शेंडे - हरिहरन | संगीत - एम. एम. क्रीम | फ़िल्म - पहेली | वर्ष - 2005

View in Roman

खाली है तेरे बिना दोनों अँखियाँ, तुम गए कहाँ?
अँखियों के आलों में तेरे बिना रातभर जलती हैं बातियाँ यहाँ
डूबता है दिन तो शाम को साये उड़ते हैं तेरी यादें लिये
लाख दिन हुये हैं के रात को आधे चाँद से तेरी बातें किये
याद है क्या तुझे राह की बेरियां वहाँ
एक एक बात याद है, आधी रात के पूरे चाँद को
जागते हुये भी हूँ ख्वाब में, चेहरा एक है लेती हूँ नाम दो
रेत के टिलों की सुनती हूँ बोलियाँ यहाँ