दूर होते नहीं जो दिल में रहा करते हैं - The Indic Lyrics Database

दूर होते नहीं जो दिल में रहा करते हैं

गीतकार - मजरूह | गायक - सुरैया, तलत महमूद | संगीत - अनिल बिस्वास | फ़िल्म - वारिस | वर्ष - 1954

View in Roman

दूर होते नहीं जो दिल में रहा करते हैं
दूर होते नहीं
सु: तेरे क़दमों में रहें हम ये दुआ करते हैं
तेरे क़दमों में रहें

सु: अब मिलाय मेरे मालिक तो छुड़ाना न हमें (2)
हम तो वो दिल हैं जो क़िसमत से मिला करते हैं
तेरे क़दमों में रहें

त: (हम वो राही हैं जो ख़ुश हैं के जली शम्म-ए-वफ़ा (2)
राह का शिक्वा न मंज़िल का गिला करते हैं
दूर होते नहीं

सु: आँखें साहिल पे हैं यूँ कश्ती-ए-दिल का डर क्या (2)
कभी साहिल से भी तूफ़ान उठा करते हैं
तेरे क़दमों में रहें

त: तिनके चुनते हैं वही जिनको नशेमन की हो धुन
दुख जो सहते हैं वो आख़िर तो हँसा करते हैं
दोनों: दुख जो सहते हैं वो आख़िर तो हँसा करते हैं
दूर होते नहीं जो दिल में रहा करते हैं$