ये गीत प्यार के ये जाति पाती कैसी - The Indic Lyrics Database

ये गीत प्यार के ये जाति पाती कैसी

गीतकार - पी के मिश्रा | गायक - अनुराधा, श्वेता, आदित्य नारायण, श्रद्धा, सुजाता, जी वी गणेश | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - प्रियंका | वर्ष - 1995

View in Roman

रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा
रा रा रा रा रा रा रा रा
ये गीत प्यार के गाऊँ मैं कहाँ गाऊँ कहाँ गाऊँ कहाँये स्वर्ग-भूमि मैं पाऊँगी कहाँ पाऊँ कहाँ पाऊँ कहाँये स्वर्ग-भूमि मैं पाऊँगी कहाँ पाऊँ कहाँ पाऊँ कहाँ
ये गीत प्यार के गाऊँ मैं कहाँ गाऊँ कहाँ गाऊँ कहाँ
गाऊँ कहाँ गाऊँ कहाँ गाऊँ कहाँये जाती-पाती कैसी ये झूठे बंधन कैसेहम प्यारे-प्यारे भोले-भाले खिलते फूल सारेये जाती-पाती कैसी ये झूठे बंधन कैसे
हम प्यारे-प्यारे भोले-भाले खिलते फूल सारेनीचा कोई होगा ना ऊँचा कोई होगागाँधी जी से नेहरू जी से हमने सुना हैनीचा कोई होगा ना ऊँचा कोई होगा
गाँधी जी से नेहरू जी से हमने सुना है
ये जाती-पाती कैसी ये झूठे बंधन कैसे
हम प्यारे-प्यारे भोले-भाले खिलते फूल सारेमैं बिना पढ़ा लिखा रहा अब तो पढ़ा -२झगड़ा कोई होगा ना दंगा कोई होगाआपस में सारे हिंदोस्ताँ में भाई-चारा होगाझगड़ा कोई होगा ना दंगा कोई होगा
आपस में सारे हिंदोस्ताँ में भाई-चारा होगाये प्यारी धरती ये प्यारी धरती है प्यारा देश ये शान विश्व कीअम्मा सुनो अम्मा अम्मा सुनो अम्मा ये जन्म-भूमि ये शान विश्व कि( ये जाती-पाती कैसी ये झूठे बंधन कैसे
हम प्यारे-प्यारे भोले-भाले खिलते फूल सारे ) -२( नीचा कोई होगा ना ऊँचा कोई होगा
गाँधी जी से नेहरू जी से हमने सुना है ) -२दिल ले ले लो वतन को दिल ले ले लो बदल दोये वीर-भूमि है प्यार से रहोहिंदू मुसलिम सिख इसाई सभी तो हैं भाईये वीर-भूमि है प्यार से रहो
हिंदू मुसलिम सिख इसाई सभी तो हैं भाईद्वार खोल दिल के तू बंद ना करना द्वार दिल के -२ये जाती-पाती कैसी ये झूठे बंधन कैसे -२
हम प्यारे-प्यारे भोले-भाले खिलते फूल सारेसबका संगम होने दो ये गंगा जमना मिलने दो मिलने दो मिलने दो मिलने दो मिलने दोफूलोँ को भी खिलने दो मन का मंदिर खुलने दो खुलने दो खुलने दो खुलने दो खुलने दोसबका संगम होने दो ये गंगा जमना मिलने दो
फूलोँ को भी खिलने दो मन का मंदिर खुलने दोज़ुल्मों को मिट जाने दो ख़ुशियों को भी आने दोमन को मन से मिलने दो अज़ादी को फलने दो -२गूँजे ये आवाज़ विश्व में भारतमत की जवाँजियो और जीने दो सबको ख़ून बहाना छोड़ दो