मतवाले नैनों वाली घुंघराले बालों वाली - The Indic Lyrics Database

मतवाले नैनों वाली घुंघराले बालों वाली

गीतकार - | गायक - अशोक कुमार, देविका रानी | संगीत - सरस्वती देवी | फ़िल्म - इज्जत | वर्ष - 1937

View in Roman

अ : ( मतवाले नैनों वाली
घुँघराले बालों वाली ) -२
( पतली कमरिया बाली उमरिया
तिरछी नजरिया वाली ) -२
जी हो
दे : कौन
अ : एक भीलनी वालादे : ( नूकीलें नैनों वाला
रसीलें बैनों वाला ) -२
( मस्त चाल मस्तानी अदा
मन भरा प्रेम का प्याला ) -२
हाँ हूँ
अ : कौन
दे : एक बील का लाला
दो : नाम
दे : कन्हैया
अ : राधा
दे : तब आई एक ब्याधाअ : ( पड़ा कन्हैया जा कर दूर
दे : रो-रो राधा हो गई चूर ) -२
अ : दूर रहा नहीं गया कन्हैया -२
आ राधा के साथ मिला
दूर रहा नहीं गया कन्हैया
आ राधा के साथ मिला
दे : ( बिछड़े मिल कर एक हुये
मन एक हाथ से हाथ मिला ) -२अ : ( जीवन का प्याला चुपके तेरे
आज भरा अमरित से ) -२