जिंदगी कवाब हैं - The Indic Lyrics Database

जिंदगी कवाब हैं

गीतकार - शैलेंद्र सिंह | गायक - मुकेश | संगीत - सलिल चौधरी | फ़िल्म - जागते रहो | वर्ष - 1956

View in Roman

रंगी को नारंगी कहे, बने दूध को खोया
चलती को गाड़ी कहे, देख कबीरा रोया...ज़िंदगी ख़्वाब है, ख़्वाब में झूठ क्या
और भला सच है क्या
(मोतीलाल) सब सच है
ज़िन्दगी ख्वाब है...दिल ने हमसे जो कहा, हमने वैसा ही किया-२
फ़िर कभी फ़ुरसत से सोचेंगे बुरा था या भला
ज़िन्दगी ख़्वाब है...एक कतरा मय का जब, पत्थर से होंठों पर पड़ा-२
उसके सीने में भी दिल धड़का ये उसने भी कहा(मोतीलाल) क्याएक प्याली भर के मैंने, ग़म के मारे दिल को दी
ज़हर ने मारा ज़हर को, मुरदे में फिर जान आ गई
ज़िन्दगी ख़्वाब है...