मैं अगर सामने आ भी जाया करुँ - The Indic Lyrics Database

मैं अगर सामने आ भी जाया करुँ

गीतकार - समीर | गायक - अलका याज्ञनिक, अभिजीत | संगीत - नदीम, श्रवण | फ़िल्म - राज़ | वर्ष - 2002

View in Roman

हे हे हे आ हा हा हा ला ला ला ला आ
मैं अगर सामने आ भी जाया करूँ
लाज़मी है के तुम मुझ से पर्दा करो
अपनी शादी के दिन अब नहीं दूर हैं
मैं भी तड़पा करूं तुम भी तड़पा करोबड़ी मुश्किल है ये मेरा दिल है
तुम ही कहो कैसे मैं चुप रहूँतुम अगर सामने आ भी जाया करो
लाज़मी है के मैं तुम से पर्दा करूँ
अप्नी शादी के दिन ...हे हेसताने के मनाने के ये दिन हैं आज़माने के
ज़रा समझा करो दिलबर तुम्हें मेरी कसम
यही मेरी है मजबूरी सही जाए न अब दूरी
मेरा क्या हाल है कैसे बताऊँ मैं सनम
ज़मीं होगी गगन होगा तेरा मेरा मिलन होगा
मैं अगर तुमसे नज़रें मिलाया करूं
लाज़मी है के तुम ...मैं दुनिया से चला जाऊँ कभी न लौट के आऊँ
करोगी क्या अकेले तुम बताओ दिलरुबा
मैं रब से छीन लाऊँगी तुम्हें अपना बनाऊँगी
चलेगी साँस जब तक ये न होंगे हम जुदा
ना अपनी ये कसम टूटे जो रब रूठे तो रब रूठे
मैं अगर तुम को मिलने बुलाया करूँ
लाज़मी है के तुम ...