देखो जी एक बाला जोगी मातावाला जोगी - The Indic Lyrics Database

देखो जी एक बाला जोगी मातावाला जोगी

गीतकार - मजरूह सुल्तानपुरी | गायक - मोहम्मद रफ़ी, मीनू पुरुषोत्तम | संगीत - रवि | फ़िल्म - चाइना टाउन | वर्ष - 1962

View in Roman

देखो जी एक बाला जोगी मतवाला जोगी
द्वार तेरे आयो री
देखो जी एक बाला जोगी ...आया हूँ द्वार तोरे मिलने की आस लिए
तेरे दरस की मैं अँखियों में प्यास लिए
नैनों के पट खोल दीवानी कुछ तो बोल दीवानी
मुखड़ा काहे छुपायो रे
देखो जी एक बाला जोगी ...न किसी देस का है न किसी गाँव का है
मिलने का सहारा ले के इकतारा ले के
मन का राग सुनायो री
देखो जी एक बाला जोगी ...काहे ये रूप धारा कोई न भेद जाने
तू मेरी मैं तेरा यह दुनिया माने न माने
मैने तो तेरा हो के दीवाना देखा सारा ज़माना
चैन कहीं ना पायोरी
देखो जी एक बाला जोगी ...