आई बसन्त ऋतु मदमाती - The Indic Lyrics Database

आई बसन्त ऋतु मदमाती

गीतकार - हज़रत आरज़ू | गायक - NA | संगीत - अनिल बिस्वास | फ़िल्म - जवानी | वर्ष - 1942

View in Roman

आई दीवाली दीप जला जा

आई दीवाली दीप जला जा

ओ मतवाले साजना, ओ मतवाले साजना

घर घर दीपक ऐसे चम्कें जैसे चाँद सितारे

आजा आजा खड़ी पुकारूं में साजन के दवारे

आ मेरे मन का रोग मिटा जा

ओ मतवाले साजना, ओ मतवाले साजना

आई दीवाली दीप

आई ख़ुशी की रात सुहानी फूल खिलें गे दिल के

इस नगरी में दो दिल वाले राज करें गे मिलके

मैं तेरी रानी तू मेरा राजा

ओ मतवाले साजना, ओ मतवाले साजना

आई दीवाली दीप

दौलत्वाले हम कहलाएं घर है न दौलत अपनी

जिस की भैंस उसी की लाठी हाए रे क़िसमत अपनी

इक इक पयाली दूध पिला जा

जै राम, जै राम, सीता राम

आई दीवाली दीप