दिल तेरा है मैं भी तेरी हुं सनामी - The Indic Lyrics Database

दिल तेरा है मैं भी तेरी हुं सनामी

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - लता मंगेशकर, किशोर कुमार | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - बॉम्बे टू गोवा | वर्ष - 1972

View in Roman

आ : दिल तेरा है मैं भी तेरी हूँ सनम ओह -२
तेरे सर की क़सम तेरे दर की क़सम
सारे घर की क़सम हो सनम
कि : जग छोड़ा है तेरे प्यार में सनम -२
तेरी आँखों की क़सम तेरे बालों की क़सम
तेरे गालों की क़सम हो सनम
जग छोड़ा है ...हो हो इक नई दुनिया बसाने देखो चले दो दीवाने
आ : हम ना सुनेंगे किसी की कोई आए ना हमें समझाने
अपनी धुन में चलते रहें पीछे हटे ना अपना क़दम
दिल तेरा है ...
कि : जग छोड़ा है ...आ : क्या करते हो
कि : क्या कर रहा हूँ
आ : बैयां छोड़ो ना
कि : क्यों छोड़ूँ
आ : pleaseसमझो ना
कि : क्या समझूँ
आ : shhhhवो लोग देख रहे हैं
कि : अरे तो देखने दो और जलेंगे
आ : अच्छा तो ये बात है तो मैं और पास आऊँ
कि : आओ ना
आ : लो आ गई
दुनियाअ चाहे जितनी जले डर के रहें क्यों दुनिया से हम
दिल तेरा है ...
कि : जग छोड़ा है ...