सितारे राह तकते हैं चले आओ चले आओ - The Indic Lyrics Database

सितारे राह तकते हैं चले आओ चले आओ

गीतकार - जान निसार अख्तर | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - एन दत्ता | फ़िल्म - ब्लैक कैट | वर्ष - 1959

View in Roman

सितारे राह तकते हैं
चले आओ चले आओ, चले आओ चले आओ
हज़ारों दिल धड़कते हैं
चले आओ चले आओ, चले आओ चले आओकहाँ हो तुम जो अपने को मेरा दीवाना कहते थे
वो आँखें तुम कभी जिनको हसीं पैमाना कहते थे
हसीं पैमाना कहते थे
वो पैमाने छलकते हैं
चले आओ चले आओ, चले आओ चले आओ
सितारे राह तकते हैं
चले आओ चले आओ, चले आओ चले आओयही वादी यही साहिल, यही रँगीं नज़ारे थे
यही ग़म में मोहब्बत के, जवां लम्हे गुज़ारे थे
जवां लम्हे गुज़ारे थे
कहाँ हम भूल सकते हैं
चले आओ चले आओ, चले आओ चले आओ
सितारे राह तकते हैं
चले आओ चले आओ, चले आओ चले आओमोहब्बत के हसीं वादे थे, दोनों की निगाहों में
कभी आँखें थी आँखों में, कभी बाहें थी बाहों में
कभी बाहें थी बाहों में
अकेले अब भटकते हैं
चले आओ चले आओ, चले आओ चले आओ
सितारे राह तकते हैं
चले आओ चले आओ, चले आओ चले आओ