शाम के वक़्त जाम याद आया - The Indic Lyrics Database

शाम के वक़्त जाम याद आया

गीतकार - मोहसिन नकवीक | गायक - गुलाम अली | संगीत - गुलाम अली | फ़िल्म - Nil | वर्ष - 1997

View in Roman

शाम के वक़्त जाम याद आया
कितना दिलचस्प काम याद आया
जब भी देखा कोई हसीं चेहरा
मुझको तेरा सलाम याद आया
सुनके किस्से ख़ुदा की अज़्मत के
आदमी का मक़ाम याद आया
बंसरी की नवा को तेज़ करो
आज राधा को श्याम याद आया
सेहन-ए-मस्जिद में भी हमें मोहसिन
मयक़दे का क़याम याद आया