गीतकार - समीर | गायक - सहगान, के कृष्ण कुमार | संगीत - अनु मलिक | फ़िल्म - हेरा फेरी | वर्ष - 2000
View in Romanजब भी कोई हसीना देखूं
मेरे दिल के तार बजे बार बार
ओ ये
छ न छन छ ना ना नू छ न छन छना ना ना
छ न छन छ ना ना नन छम छम छम छमा छम
जब भी कोई ...now relaxमरती हैं मुझपे कुड़ियां ये सारी
कुछ तो है बात मुझमें कसम से
क्या कहना मेरा मैं और कहूं क्या
जो पूछना है पूछो सनम से
जब भी कोई ...क्यूँ मेरे पीछे आती हैं ये सब
मैं भागता हूं इन सबसे बचके
दिल इनका लेता हूँ दिल इनको देता हूँ
धीरे से चोरी से और थोड़ा हँसके
जब भी कोई ...