सारे जग की तु माता: - The Indic Lyrics Database

सारे जग की तु माता:

गीतकार - ठाकुर तपस्वी | गायक - सहगान, महेंद्र कपूर, सविता साथी | संगीत - एस मदन | फ़िल्म - तेरी पूजा करे संसार | वर्ष - 1984

View in Roman

सारे जग की तू माता
अम्बे जगदम्बे माता, सारे जग की तू माता
जो भी तेरे दर पे आता, मांगी मुरादें पातामाता तेरे दर्शन को नंगे पाँव नित आऊँ
नारियल पान सुपारी मेवा, तुझे भोग लगाऊँमेहरों वाली माँ, सारे जग पे मेहर करो
शरण में जो आये तिहारी उसके पाप हरोबाबा ने अपनी बेटी को है ठुकराया
एक माँ है तू मैया सीने से जिसे लगायाऊँचे पहादों वालिये ऊँची है तेरी शान
जग को वर देती है तेरी शक्ति महानमैं हूँ प्राणी इन्सां मैया, मैं हूँ भूलनहार
हो गई है भूल मुझसे, बक्ष दो बक्षनहारज्योतों वाली माँ, मेरे मन की ज्योत जगा
वर्षों से मैं प्यासा मेरी प्यास बुझा