हैं प्यार करण नहीं आया हमें - The Indic Lyrics Database

हैं प्यार करण नहीं आया हमें

गीतकार - इन्दीवर | गायक - किशोर कुमार | संगीत - कल्याणजी, आनंदजी | फ़िल्म - नीयत | वर्ष - 1980

View in Roman

अरे प्यार करना नहीं आया हमें प्यार करना नहीं आया
कर बैठे ये क्या कर बैठे ख़ुद को मिटा लिया हमने
घर को जला दिया हमने घर बैठे ये क्या कर बैठे
प्यार करना नहीं ...मिली इक दिलरुबा दिल मेरा ले गई
उम्र भर के लिए दर्द-ए-दिल ले गई
देखा जिस रोज़ से उसी के हो गए
ढूँढते-ढूँढते हम तो ख़ुद ही को खो गए
आँखें तो याद हैं दोओ-जहाँ भूल गए
ये किसलिए है कहाँ भूल गए
जिसने बनाया दीवाना उसने ही हमको ( न जाना ) -२
हम किस पर मर बैठे
प्यार करना नहीं ...जो भी हो शर्त तेरी वही मंज़ूर हमें
अपनी नज़रों से मगर न करना दूर हमें
मेरा अरमान है तू तू ही जीने की अदा
माफ़ सौ ख़ून तुझे माफ़ हर एक ख़ता
क्योंकि तू है मेरे दर्द-ए-दिल की दवा
मेरी ही तू बने माँगी है ये दुआ
कुछ भी हो पा के रहेंगे
तुझे अपना बना कर रहेंगे -२
इरादा कर बैठे
प्यार करना नहीं ...