मेरे यारो कट आया है यार मैं इंडिया चला - The Indic Lyrics Database

मेरे यारो कट आया है यार मैं इंडिया चला

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - सहगान, सोनू निगम, मोहम्मद अज़ीज़ | संगीत - संजीव दर्शन | फ़िल्म - कितने दरवाजे कितने पास | वर्ष - 2002

View in Roman

मेरे यारों खत आया है
घर जळी मुझे बुलाया है
पीपल की ठंडी छाँव में
इक लड़की मेरे गांव में
करती है मेरा इंतज़ार
यार मैं Indiaचलाखत में लिखा है आजा कुछ काम पड़ गया है
लेकिन नहीं लिखा जो वो मैने पढ़ लिया है
O God! He is crazy.ओ छड्ड यार तू अग्गे बोल
लोगों से खबर ये सुन ली है
मेरी माँ ने लड़की चुन ली है
Oh no.
लड़की ने भी हाँ कर दी है
मत पूछो मेरी क्या मर्ज़ी है
मैं कबसे हूँ तैयार
यार मैं Indiaचला ...काजल लगा रही है बिंदिया लगा रही है
है कितनी दूर लेकिन निंदिया चुरा रही है
रांझे की हीर के जैसी है
गुपचुप तस्वीर के जैसी है
ना मैने उसको देखा है
ना उसने मुझको देखा है
बिन देखे हो गया प्यार
यार मैं Indiaचला ...ओ देस को जाने वाले तू एक काम करना
परदेसियों का जा कर सबको सलाम करना
आ आ
ये गीत जो तूने गाया है
कुछ याद हमें भी आया है
दिल चाहे हम भी घर जाएं
परदेस में ही ना मर जाएं
जीवन का क्या एतबार
यार तू Indiaचला
यार मैं Indiaचला ...