हां इश्क मेरा दीवाना ये दीवाना मस्तान: - The Indic Lyrics Database

हां इश्क मेरा दीवाना ये दीवाना मस्तान:

गीतकार - कतील शिफाई | गायक - सहगान, महिला आवाज?, मेहदी हसन | संगीत - खुर्शीद अनवर | फ़िल्म - शिरीन फरहाद (पाकिस्तानी-फिल्म) | वर्ष - 1975

View in Roman

हाँ इश्क़ मेरा दीवाना ये दीवाना मस्ताना
तेशे को बना कर अपना क़लम लिखेगा नया अफ़साना
इश्क़ मेरा दीवाना ये दीवाना मस्तानाइस इश्क़ में ऐसी मस्ती है जो दिलवालों की जान बने
सिमटे तो ढले कुछ आहों में फैले तो यही तूफ़ान बने
फैले तो यही तूफ़ान बने
ज़ंज़ीर से भी शमशीर से भी
क़िसमत की लिखी तहरीर से भी आता है इसे टकराना
इश्क़ मेरा दीवाना ये दीवाना मस्तानामालूम न था दीवाने को यूँ अपना मुक़द्दर टूटेगा
तेशा तो चलेगा पत्थर पर पत्थर की जगह दिल टूटेगा
अब रोते हैं अरमान मेरे सब ख़ाब हुये वीरान मेरे
हँसता है देख ज़मानाFएमले : फ़रहाद तुझे किस बात का डर जब तेरी वफ़ा है साथ तेरे
चूमेंगी चट्टाने तेरे क़दम तेरी ही दुआ है साथ तेरे
ऐ देख इधर ओ देख उधर इस वादी में उस चोटी पर
है तुझपे जमीं शीरी की नज़र अब उसकी लाज निभाना
इश्क़ मेरा दीवाना ये दीवाना मस्ताना
तेशे को बना कर अपना क़लम लिखेगा नया अफ़साना
इश्क़ मेरा दीवाना लिखेगा नया अफ़सानादो : हाँ इश्क़ मेरा दीवाना लिखेगा नया अफ़साना
मे : ऐ इश्क़ मदद -५