नया-नया है प्यार ज़माना देख न ले - The Indic Lyrics Database

नया-नया है प्यार ज़माना देख न ले

गीतकार - कमर जलालाबादी | गायक - सुरैया, शमशाद, एस डी बतीश | संगीत - हुस्नलाल -भगतराम | फ़िल्म - सनम | वर्ष - 1951

View in Roman

नया-नया है प्यार ज़माना देख न ले
पहला है इकरार ज़माना देख न ले
नया-नया है प्यार ज़माना देख न ले
नया-नया है प्यार ज़माना देख न ले
हुआ सब चौपट
गई दुनिय डट
हुई बातें उलट
सुन ओ नटखट
ज़रा बात पलत
कुछ गा झटपट
झटपट -5
हो गईं आँखें चार ज़माना देख न ले
नया-नया है प्यार ज़माना देख न ले
मुझे याद नहीं कोई राग
ज़रा तू जाग
छेड़ कोई राग
के जिससे लगे दिलों में आग
के सुन कर दुनिया जाये भाग
छेड़ कोई राग -5
पहली नज़र का प्यार ज़माना देख न ले
पहला है इकरार ज़माना देख न ले
सुन री
सुन री गोरी
ज़रा बात मोरी
पहले खेंच तो ले
न ये टूटे डोरी
कुछ गा गोरी
कुछ गा -5
पहला है दीदार ज़माना देख न ले
नया-नया है प्यार ज़माना देख न ले
हाँ जलते रहेंगे जलने वाले
हँसते रहेंगे हँसने वाले
ए ए ए
हो फिर भी रहो हुशियार मेरी सरकार ज़माना देख न ले