गीतकार - इरशाद कामिलो | गायक - चित्रा अम्बाडीपुडी - अंगराग महंता | संगीत - एम एम करीम | फ़िल्म - स्पेशल २६ | वर्ष - 2013
View in Romanकौन मेरा, मेरा क्या तू लागे
क्यों तू बाँधे, मन से मन के धागे
बस चले ना क्यों मेरा तेरे आगे
छोड़ कर ना तू कहीं भी दूर अब जाना
तुझको कसम है
साथ रहना जो भी है तू
झूठ या सच है, या भरम है
अपना बनाने का जतन कर ही चुके अब तो
बैयाँ पकड़ कर आज चल मैं दूँ, बता सबको
ढूंढ ही लोगे मुझे तुम हर जगह अब तो
मुझको खबर है
हो गया हूँ तेरा जब से मैं हवा में हूँ
तेरा असर है
तेरे पास हूँ, एहसास में, मैं याद में तेरी
तेरा ठिकाना बन गया अब साँस में मेरी