दर्शन प्यारी आई दासि - The Indic Lyrics Database

दर्शन प्यारी आई दासि

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - गीता दत्त | संगीत - सज्जाद | फ़िल्म - संगदिल | वर्ष - 1952

View in Roman

दर्शन प्यासी आई दासी
जगमग दीप जलाये
प्रभु चरण की धूल मिले तो
जीवन में सुख आयेजग नैया के खेवनहारे
तेरी ज्योती चाँद सितारे
आई पापन शरण तिहारे
सदा ही राखो अपनी द्वारे
बिनती करूँ मैं निस दिन तोरी
चरणन सीस लगाये
प्रभु चरण की धूल मिले तो
जीवन मे सुख आये
दर्शन प्यासी आई दासी ...धरो न अवगुण ध्यान प्रभु जी
राखो मेरा मान प्रभु जी
भव सागर के पार लगाओ
दीजो ये वरदान प्रभु जी
पल पल छिन छिन पापी जीवन
दरस तिहारे पाये
प्रभु चरण की धूल मिले तो
जीवन मे सुख आये
दर्शन प्यासी आई दासी ...