मीने की माला अरे हुस्न प्याला - The Indic Lyrics Database

मीने की माला अरे हुस्न प्याला

गीतकार - तेजपाल कौर | गायक - सुनिधि चौहान | संगीत - साजिद वाजिद | फ़िल्म - माँ तुझे सलाम | वर्ष - 2001

View in Roman

मीने की माला अरे हुस्न प्याला
मीने की माला ओए रांझणा
हुस्न प्याला ओए रांझणा
कितना स.म्भाला ओए रांझणा
ओ मीने की माला ...शीशे के बदन को हाय शीशे के बदन को
मैने तेरी प्रीत में है रंग डाला रंग डाला
रांझणा वे रांझणा
ओ मीने की माला ...नि सा रे सा सा रे सा सा रे सा सा रे सा
चढ़ती जवानी देख खिली कैसे साजन
बेईमान हो गया मेरा ये दामन
हो होंठों को ये कैसा रंग तुझसे मिला है
जबसे मुझे तेरा संग मिला है
अंगूरी आँखें जो तुझसे लड़ गईं
ये धकधक दिल की तबसे बढ़ गई
पैरों का बिछुआ ओए रांझणा
पैरों का बिछुआ होए रांझणा
कमर की करधन ओए रांझणा
सलमा सितारे ओए रांझणा
ओ जबसे लिपट गया तू मेरे मन से
महक उठी है कैसी मेरे बदन से
ओ ये ही समां है जी ले तू पल को
कोई क्या जाने क्या हो कल को
ये पागल ज़ुल्फ़ें जो उड़ उड़ जाएँ
समझ ले साजन रहा ना जाए
माथे का झूमर होए रांझणा
लोंग का हीरा ओए रांझणा
काला तिल ये ओए रांझणा
मीने की माला ...रांझणा हे रांझणा
रांझणा वे रांझणा