प्यार मोहब्बत इश्क इबादत और करें क्या अब के बारस - The Indic Lyrics Database

प्यार मोहब्बत इश्क इबादत और करें क्या अब के बारस

गीतकार - समीर | गायक - कोरस, उदित नारायण, सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल | संगीत - अनु मलिक | फ़िल्म - अब के बरस | वर्ष - 2002

View in Roman

प्यार मोहब्बत इश्क़ इबादत
और करें क्या अब के बरस
तुम जो मिले हो सब कुछ मिला है
और क्या चाहें अब के बरसमैने भी क्या ख्वाब सुनहरा देखा
हर चेहरे में तेरा चेहरा देखा
पतझड़ बहार बसंत या बरसातें
सब मौसम करते हैं तेरी बातें
तेरे नाम कर दी मैने सारी ज़िंदगानी
मेरे हर फ़साने में है तेरी कहानी
मैं भी तो बन बैठी हूँ तेरी दीवानी
आ जी लें मर लें हद से गुज़र लें
और करें क्या अब के बरस
प्यार मोहब्बत ...प्रेम का रंग है ऐसा जो न छूटे
डोर वफ़ा की जीवन भर ना टूटे
बेताबी तन्हाई प्यासी रातें
जान-ए-मन सब हैं तेरी सौगातें
बेकरारियों की हालत कैसे मैं बताऊँ
उँगली पे गिन गिन के दिन अब मैं बिताऊँ
चाहत यही है तुझको दुल्हन बनाऊँ
ओ हमजोली रस्मों की डोली
ले के तू आजा अब के बरस
प्यार मोहब्बत ...कितने सदमें कितने आँसू झेले
हम दोनों तो बरसों रहे अकेले
सोचो जो बीती बातें अँख भर आई
दिल पे लगाए पहरे कैसी ख़ुदाई
हमको जुदाई यारा कितना रुलाई
प्यार मोहब्बत ...प्यार की खातिर कम था जीवन यारा
इसलिए आए दुनिया में दोबारा
आँखों से दिल की सारी बातों को बोलें
आजा गले से लग के हम आज रो लें
फिर ना जुदा हों ऐसे हम एक हो लें
प्यार मोहब्बत ...