मैं एक चोर, तू मेरी रानी - The Indic Lyrics Database

मैं एक चोर, तू मेरी रानी

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता - किशोर | संगीत - राहुल देव बर्मन | फ़िल्म - राजा रानी | वर्ष - 1973

View in Roman

मैं एक चोर, तू मेरी रानी
चोरी चोरी ले चला मैं
तुमको तुमसे ही चुराके
मैं एक चोर, तू मेरी रानी
चोर नहीं....
तू मेरा राजा मैं तेरी रानी
चल पड़ी मैं साथ तेरे
सारी दुनिया को भुला के
तू मेरा राजा मैं तेरी रानी
हम दोनों ने देखा है एक सपना
कहीं पे छोटा सा एक घर है अपना
आँगन में उतरी है चांदनी रातें
हम बैठे करते हैं प्रेम की बातें
ये बातें ये रातें भूल जायें हम
तो हमें याद दिलाना, भूल न जाना
क्या...
मैं एक चोर, तू मेरी रानी
चोरी चोरी ले चला मैं
तुमको तुमसे ही चुराके
मैं एक चोर, तू मेरी रानी
किस्मत ने तो हमको दुःख ही बांटे
अपने रस्ते में बिखराए कांटे
हमने सजाई प्यार से अपनी गलियां
कांटे चुन-चुन के बिखराई कलियां
ये कलियां, ये गलियां भूल जायें हम
तो हमें याद दिलाना, भूल न जाना
क्या...
तू मेरा राजा, मैं तेरी रानी
चल पड़ी मैं साथ तेरे
सारी दुनिया को भुला के
तू मेरा राजा मैं तेरी रानी