यहाँ वाहन सारा जहाँ मान तुझे सलाम वंदे मातरम - The Indic Lyrics Database

यहाँ वाहन सारा जहाँ मान तुझे सलाम वंदे मातरम

गीतकार - महबूब | गायक - ए आर रहमानी | संगीत - ए आर रहमान | फ़िल्म - वंदे मातरम (गैर फिल्म) | वर्ष - 1996

View in Roman

माँवंदे मातरमयहाँ-वहाँ सारा जहाँ देख लिया हैकहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं हैअस्सी नहीं सौ दिन दुनिया घूमा हूँनहीं कहीं तेरे जैसा कोई नहीं हैमैं गया जहाँ भी बस तेरी याद थीजो मेरे साथ थी मुझ को तड़पाती-रुलातीसब से प्यारी तेरी सूरत प्यार है बस तेरा प्यार हीमाँ तुझे सलामअम्मा तुझे सलामजहाँ तू है वहाँ मैं तेरा हूँ दिवाना मैंझूमूँ नाचुं गाऊँ तेरे प्यार का तराना मैंचंदा नहीं सूरज नहीं दुइया की दौलत नहींबस लूटूँगा तेरे प्यार का खज़ानाएक नज़र जब तेरीहोती है प्यार कीदुनिया तब तो मेरी चमके दमके महके रेतेरा चेहरा सूरज जैसा चाँद सी ठण्ड है प्यार मेंतेरे पास ही मैं आ रहा हूँ अपनी बाँहें खोल देजोर से मुझको गले लगा ले मुझको फिर वो प्यार देमाँ माँ माँतू ही ज़िंदगी है तू ही मेरी मोहब्बत हैतेरे ही पैरों में जन्नत है तू ही दिल तू जाँ माँ