नैना तोसे लागे - The Indic Lyrics Database

नैना तोसे लागे

गीतकार - नक्श लायलपुरी | गायक - आशा भोंसले, गुलाम अली | संगीत - गुलाम अली | फ़िल्म - मेराज-ए-ग़ज़ल (गैर फ़िल्म) | वर्ष - 1983

View in Roman

नैना तोसे लागे, सारी रैना जागे
तूने चुराई मोरी निंदिया तू ही चैन चुरायेमेरी साँसों में लहराई अंग में ख़ुश्बू घोले
मीठा मीठा दर्द जगाए नस नस में तू डोले
साँझ सवेरे होंठों पे भी नाम तेरा ही आयेसावन मास की धूप सा गोरी तेरा रूप सलोना
एक झलक में कर गया रोशन मन का कोना कोना
रंग हज़ारों तूने मेरे जीवन में बिखरायेमस्त हवाएं शाम सुहानी भीनी रुत के मेले
सबको तेरी आस हो जैसे सब हैं आज अकेले
आँगन मेरी तन्हाई का तुझ बिन कौन सजायेतोड़ के रस्मों की ज़ंजीरें आ दोनों मिल जायें
सपने महकें आशाओं के फूल सभी खिल जायें
जो दोनों के बीच है पल में वो दूरी मिट जाये