शाम ढले तो पंख - The Indic Lyrics Database

शाम ढले तो पंख

गीतकार - फैयाज हाशमी | गायक - नूरजहां | संगीत - निसार बज्मी | फ़िल्म - नाग मणि (पाकिस्तानी-फिल्म) | वर्ष - 1970

View in Roman

शाम ढले तो पंख पखेरू
लौट के घर आ जाए
जिनके साजन पास ना हो वो
असुअन दीप जलाए

आज भी सूरज डूब गया है
आज भी तुम नहीं आए
मन को झूठी आस दिलाके
ढल गए शाम के साए
आज भी सूरज डूब गया है
आज भी तुम नहीं आए

पल-पल सारी रैन गुज़ारूँ
छम-छम नीर बाहाके
हर आहट पर तुमको पुकारूँ
साजन मैं घबराके
कैसे-कैसे सपने मुझको
पागल मन दिखलाए
आज भी सूरज डूब गया है
आज भी तुम नहीं आए

जब-जब आए याद तुम्हारी
इक पल चैन ना पाऊँ
बंद ना होंगे नैन झरोखे
चाहे मैं मर जाऊँ
बैठी रहूँगी राह में यूँ ही
प्यासे नैन बिछाए
आज भी सूरज डूब गया है
आज भी तुम नहीं आए