देखो प्रेम लुटेरे मुझे तुने जो देखा तो लगा कैसा - The Indic Lyrics Database

देखो प्रेम लुटेरे मुझे तुने जो देखा तो लगा कैसा

गीतकार - समीर | गायक - अलका याज्ञनिक, सोनू निगम | संगीत - अनु मलिक | फ़िल्म - मुंबई से आया मेरा दोस्त | वर्ष - 2003

View in Roman

देखो प्रेम लुटेरे के भेस माँ ओ
आया रमता जोगी महारा देस माँ ह ओ ओ ओ( दिल जी ये दिल थारा ले गया
मीठा-मीठा दर्द सा दे गया ) -४अ : मुझे तूने जो देखा तो लगा कैसा
सो : मैं दीवाना तेरा बना तब से ओ तेरा बना तब से
अ : ओ क्या कह दिया तूने क्या कह दिया
बस में ना मेरा जियासो : मुझे तूने जो देखा तो लगा कैसा
अ : मैं दीवानी तेरी बनी तब से हाय तेरी बनी तब से
सो : हो क्या कह दिया तूने क्या कह दिया
बस में ना मेरा जियाहो ओ ओ
ओ ओ ओ
नि सा धा मा पा मा गा रे मा गा
सा नि धा पा मा गा रे मा पाअ : आया है मौसम जवाँ तेरी-मेरी प्रीत का
छोड़ूँ ना दामन मैं अपने सजन मीत का
सो : सुन के ये तेरी मनचाही बातें जाने कहाँ खो गया
अ : ये बेचैनी बढ़ी कैसे बता दे नासा सा सा सासा रे मा मा
सो : दुनिया सजी है मेरी सजनी तेरे नाम से
तेरे लिए बावरा हो पागल है मन शाम से
अ : यूँही मुझे तू चाहे हमेशा रब से मेरी है दुआ
सो : क़सम ले-ले क़सम दे-दे न बिछड़ेंगे
अ : मैं दीवानी तेरी बनी कब से हाय तेरी बनी कब से
सो : हो क्या कह दिया तूने क्या कह दिया
बस में ना मेरा जिया
अ : मुझे तूने
सो : जो देखा तो
अ : लगा कैसा( दिल जी ये दिल थारा ले गया
मीठा-मीठा दर्द सा दे गया ) -२