एक दौर वो भी था: - The Indic Lyrics Database

एक दौर वो भी था:

गीतकार - जे पी दीक्षित | गायक - अनुराधा पौडवाल | संगीत - रघुनाथ सेठ | फ़िल्म - ये नजदीकियाँ | वर्ष - 1982

View in Roman

एक दौर वो भी था
एक दौर ये भी है, एक दौर ये भी हैएक दौर वो भी था
हम जो कह न पाते थे आप वो भी सुनते थे
काँटों को परे करके एक फूल चुनते थे
एक ख़्वाब बुनते थे
एक दौर वो भी थाएक दौर ये भी है
जो भी कहना सुनना है ख़ुद से कहते सुनते हैं
फूल हों के काँटे हों अपने आप ही चुनते थे
जितने सपने टूटे हैं उतने सपने बुनते हैं
एक दौर ये भी है, ये भी है, ये भी हैएक दौर वो भी था
हम जहाँ भी जाते थे साथ साथ जाते थे
साथ लड़खड़ाते थे
साथ लदकहदाते तो हम सँभल भी जाते थे -२
एक दौर वो भी थाएक दौर ये भी है
अब जहाँ भी जाते हैं पूछते हैं रस्ते भी
क्यों अकेले फिरते हो
इस तरह सँभलना क्या लगता है के गिरते हो
एक दौर ये भी है -२ ये भी है, ये भी हैएक दौर वो भी था जब बहुत थी नज़देएकी
एक दौर ये भि है जब है उतनी ही दूरी
किसको दोष दे कोई वक़्त की ये मजबूरी
रात बाक़ी है लेकिन नींद हो चुकी पूरीएक दौर वो भी था, वो भी था, वो भी था
एक दौर ये भी है, ये भी है, ये भी है