महाफिल में कैसी छम छम - The Indic Lyrics Database

महाफिल में कैसी छम छम

गीतकार - शैलेंद्र सिंह | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - एस एन त्रिपाठी | फ़िल्म - दिल्ली दरबार | वर्ष - 1956

View in Roman

महफ़िल में कैसी छम छम
महफ़िल में कैसी छम छम किसका है ये तराना
ओ बेख़बर तेरे सिवा सारे जहाँ ने जाना
तेरे लिये सीखा है नज़रों ने मुस्कुराना -२
ओ बेख़बर तेरे सिवा सारे जहाँ ने जाना
महफ़िल में कैसी छम छमओ
कल तो कहा था मेरे हो -२
आज नज़र क्यूँ फेरे हो -२
मेरी वफ़ा झूठी है या तेरा वो फ़साना -२
ओ बेख़बर तेरे सिवा सारे जहाँ ने जाना
महफ़िल में कैसी छम छमओ
आँख मिला पहचान ज़रा -२
देख हुआ क्या हाल मेरा -२
शर्म-ओ-की चिलमन पड़ती है ख़ुद हटाना -२
ओ बेख़बर तेरे सिवा सारे जहाँ ने जाना
महफ़िल में कैसी छम छमओ
दिल की बात जो सुन लेते -२
पाँव में घुँघरू क्यूँ होते -२
ग़ैरों के सामने क्यूँ पड़ता ये सर झुकाना -२
ओ बेख़बर तेरे सिवा सारे जहाँ ने जाना
महफ़िल में कैसी छम छम