दूर वादियों से आ रही है आते जाते दिल को दीवाना - The Indic Lyrics Database

दूर वादियों से आ रही है आते जाते दिल को दीवाना

गीतकार - समीर | गायक - सहगान, सोनू निगम | संगीत - नदीम, श्रवण | फ़िल्म - तुम से अच्छा कौन है | वर्ष - 2002

View in Roman

दूर वादियों से आ रही है पायलों की छमछम
इन हवाओँ में थिरक रही है चूड़ियों की सरगम
एक चेहरा जो ख्वाबों ख़्यालों में आए
आते जाते दिल को दीवाना बनाए
कोरे कोरे कागज पे लिखना सिखाए
धीरे धीरे मुझ को वो शायर बनाए हो
ना ना ना न न न न
ना न न न न न ना नावो तो सुबह की पहली किरन है
वो आबशारों में खिलता कंवल
उस के लिए मैं गाता रहूँगा
वो है मेरी ज़िंदगी की गज़ल
आ चोरी चोरी इन धड़कनों में समाए
आते जाते दिल को दीवाना ...वो तो सुरों की बहती हवा है
वो मेरे गीतों की आवाज़ है
मेरे लबों पे उस की कहानी
वो तो मोहब्बत भरा साज़ है
आ वो तो मुझ को चाहत का राग सुनाए
आते जाते दिल को दीवाना ...