जिएं तो जिएं कैसे - The Indic Lyrics Database

जिएं तो जिएं कैसे

गीतकार - समीर | गायक - कुमार सानू, अनुराधा पौुदवाल, स. प. बालासुब्रहमण्यम | संगीत - नदीम-श्रवण | फ़िल्म - साजन | वर्ष - 1991

Song link

View in Roman

जीयें तो जीयें कैसे हाय बिन आपके
जीयें तो जीयें कैसे हाय बिन आपके
लगता नहीं दिल कहीं बिन आपके
जीयें तो जीयें कैसे हाय बिन आपके
जीयें तो जीयें कैसे हाय बिन आपकेकैसे कहूँ, बिना तेरे, ज़िंदगी ये क्या होगी
कैसे कहूँ, बिना तेरे, ज़िंदगी ये क्या होगी
जैसे कोई सज़ा, कोई बद्दुआ होगी
जैसे कोई सज़ा, कोई बद्दुआ होगी
मैंने किया है ये फ़ैसला
जीना है तेरे बिना

जीयें तो जीयें कैसे बिन आपके
जीयें तो जीयें कैसे हाय बिन आपके

मुझे कोई दे दे ज़हर, हँस के मैं पी लूंगी
मुझे कोई दे दे ज़हर, हँस के मैं पी लूंगी
हर दर्द सह लूंगी, हर हाल में जी लूंगी
हर दर्द सह लूंगी, हर हाल में जी लूंगी
दर-ए-जुदाई सह ना सकूंगी
तेरे बिना मैं रह न सकुंगी

जीयें तो जीयें कैसे बिन आपके
जीयें तो जीयें कैसे बिन आपके

देख के वो मुझे तेरा पलकें झुका देना
देख के वो मुझे तेरा पलकें झुका देना
याद बहुत आए तेरा मुस्कुरा देना
याद बहुत आए तेरा मुस्कुरा देना
कैसे भुलाऊँ वो सारी बातें
वो मीठी रातें, वो मुलाकातें

जीयें तो जीयें कैसे बिन आपके
जीयें तो जीयें कैसे बिन आपके
लगता नहीं दिल कहीं बिन आपके
जीयें तो जीयें कैसे बिन आपके
जीयें तो जीयें कैसे हो बिन आपके